October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डीएम ने किया विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण,कार्य गति तेज करने के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

क़ुरना नाला परियोजना में तेजी के लिए अतिक्रमण हटाकर खुदाई शुरू करने के दिए निर्देश,समय से पूर्ण हों परियोजनाएं:डीएम

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सायं विभिन्न निर्माण परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजनाओं को शासन की मंशानुरूप तय समयसीमा में पूरा करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम 41 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन कुरना नाला परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि उक्त परियोजना में अलग-अलग स्थानों पर खुदाई एवं निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। लगभग 850 मीटर ट्रेंच बन चुकी है, जिसमें से 790 मीटर राफ्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही 605 मीटर दीवार निर्माण का कार्य किया जा चुका है। मौके पर 88 लेबर कार्य करते मिले। डीएम ने कुछ स्थानों पर नाला निर्माण भूमि पर अतिक्रमण मिलने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने अतिक्रमण को अविलंब हटाकर खुदाई करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कतरारी मोड़ के निकट निकट पुरानी पुलिया को कुरना नाले से लिंक करने के कार्य पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि इससे जलभराव वाले क्षेत्रों से जलनिकासी में सुविधा होगी।

ग्राम पंचायत बाँकी में सामुदायिक शौचालय का किया निरीक्षण, निर्माण की गुणवत्ता के जाँच का दिया आदेश

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकासखंड देवरिया सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत बाँकी में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने सामुदायिक शौचालय का सोखता भवन के आगे मिलने पर आपत्ति व्यक्त की। साथ ही शौचालय के स्नानागार में ताला बंद मिलने तथा निर्माण की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई।

खोराराम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में छात्रावास परियोजना में धीमी निर्माण गति पर जतायी गहरी नाराजगी

जिलाधिकारी ने खोराराम स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से 100 बेड क्षमता वाले निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण भी किया। इस परियोजना को अक्टूबर 2021 में पूर्ण होना था, किंतु अभी तक महज 40 प्रतिशत निर्माण कार्य ही पूरा हो सका है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जतायी साथ ही ईंट की जुड़ाई में प्रयुक्त मसाले तथा निर्माण की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने बाँकी स्थित सामुदायिक शौचालय तथा छात्रावास निर्माण में गुणवत्ता की जाँच अधिशासी अभियंता सिंचाई दुर्गेश गर्ग को सौंपी है, जो सात दिन की समयसीमा में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन कुँवर पंकज, इओ रोहित सिंह, यूपीपीसीएल के ऐई नीरज पांडेय  सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…राज्य सूचना आयुक्त ने की आरटीआई के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!