देवरिया : 16 से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह

देवरिया : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर “जन-जन तक जल पहुचना है जल संरक्षण अपनाना है” थीम पर 16 से 22 जुलाई तक जिले में भूजल सप्ताह मनाया जायेगा, जिससे जल बचाये-जीवन बचायें के साथ-साथ जल स्तर गिरावट के सम्बन्ध प्रचार प्रसार हेतु लोगो को जागरूक किया जायेगा कि भविष्य के लिए जल बचावें, बहुमुल्य जल के बचाव हेतु लगातार वृद्धि व घटे भूजल स्तर के कारण आने वाले दिनों में आम जन को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।
सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर भूजल सप्ताह का आयोजन किया जाए। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित कराकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…