October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : जनसुनवाई में अनुपस्थित मिले 3 बीडीओ, नोटिस जारी, विभागीय कार्रवाई की चेतावनी

देवरिया : जनपदीय प्रशासनिक गलियारे से खबर है कि जनसुनवाई में 3 बीडीओ अनुपस्थित पाए गए हैं। यह सच्चाई सीडीओ के वीडियो कॉलिंग से कराई गई उपस्थिति की जांच में सामने आई। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों बीडीओ के वेतन पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खबर के मुताबिकि बताया जाता है कि नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी भी दी गई है।

आपको बता दें कि जन समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित न्याय को लेकर सरकार सख्त है। इस संबंध में सीएम योगी, सरकार के मुख्य सचिव के आदेश के क्रम में डीएम ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी पूर्वान्ह 10.00 से 12.00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनसमस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित निस्तारण कराएंगे। समय-समय पर अधिकारी/कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति की भी जांच होगी।

इसी क्रम में मंगलवार को सीडीओ रवींद्र कुमार ने पूर्वान्ह 10.25 बजे 05 अधिकारियों के द्वारा वीडियो कालिंग के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारियों के ब्लाक पर पहुंचने एवं जन सुनवाई करने की उपस्थिति की जांच की। इसमें बीडीओ देसही देवरिया विनय कुमार द्विवेदी, पथरदेवा बीडीओ अनिल कुमार सिंह और बीडीओ बैतालपुर राजीव गुप्ता अनुपस्थित पाए गए।

इसके बाद इन तीनों अनुपस्थित बीडीओ के मंगलवार  के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। इसकी चेतवानी भी दी गई है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!