October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

आजादी का अमृत महोत्सव : ‘आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन‘ के तहत पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर हुए कार्यक्रम

स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व मध्य रेल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हाजीपुर डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के मुताबिक मंगलवार को ‘आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन‘ कार्यक्रम के तहत डीविजन के कई स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

धनबाद मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा-कालका मेल को स्पॉट लाइटिंग कर एवं विशेष रूप से सजा संवार कर रात्रि 02.24 बजे विशेष आयोजित कार्यक्रम में झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन पर वीडियो फिल्म, स्काउट एंड गाइड द्वारा स्थानीय भाषा में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय एवं रेलकर्मचारियों के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के समीप स्काउट एंड गाइड तथा स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। स्टेशन पर स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। स्टेशन पर देश प्रेम से ओतप्रोत नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।

सोनपुर मंडल के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन के समीप स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली। आरपीएफ कर्मियों ने अपने बैंड की प्रस्तुति दी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर मंडल के स्काउट एवं गाइड की टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसमें गांधीजी द्वारा सत्याग्रह, जलियांवाला बाग तथा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी आदि स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं का प्रेरक चित्रण किया गया।

दानापुर मंडल में आइकॉनिक सप्ताह के तहत पटना जं. के पास प्रभात फेरी निकाली गई। मंडल सांस्कृतिक टीम ने पटना जं. पर देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। आरा जं. पर दानापुर मंडल की सांस्कृतिक टीम ने देशभक्ति से जुडे नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!