हैप्पी सावन कार्यक्रम के तहत बच्चों ने भगवान का रूप धारण कर लूटी वाहवाही

हैप्पी सवान कार्यक्रम के तहत बच्चों ने भगवान शंकर और माता पार्वती का रूप धारण कर खूब वाहवाही लूटी। खबर यूपी के जनपद देवरिया से है। यहां शहर के भुजौली रोड स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलोनी के आरडी कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को हैप्पी सवान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां फस्ट केजी व तृतीय ब्रांच के नर्सरी व पीजी के बच्चों ने भगवान शंकर व मां पार्वती की छवि की शानदार प्रस्तुति की।
कार्यक्रम में नर्सरी के छात्र युग शुक्ला भगवान शंकर तो दृष्टि सिंह, आद्या श्री व पीजी की वेदांशी गुप्ता ने मां पार्वती की आकर्षण छवि धारण की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक एसवी शुक्ल ने भगवान शंकर व पार्वती के रूप में सजे बच्चों की आरती उतार कर की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का पूरा महौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…