देवरिया : गबन की पुष्टि होने पर भाटपाररानी में तैनात विपणन निरीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज

यूपी के जनपद देवरिया से एक बड़ी खबर है। खबर है कि जनपद की भाटपाररानी तहसील में तैनात विपणन निरीक्षक राहुल कुमार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर जिला खाद्य विपणन अधिकारी भीमाचंद गौतम की तहरीर पर दर्ज की गई है। तहरीर के मुताबिक आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7, भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 409 एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 की धारा 13 के अंतर्गत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाटपाररानी स्थित विपणन गोदाम की जांच के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में प्रथमदृष्टया गबन की पुष्टि की है। शासन की भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विपणन निरीक्षक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है
दी गयी तहरीर में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने इस बात का उल्लेख किया है कि 28 जुलाई 2022 को संयुक्त आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मंडल, उप जिलाधिकारी भाटपाररानी, जिला पूर्ति अधिकारी देवरिया व जिला खाद्य विपणन अधिकारी देवरिया द्वारा भाटपाररानी स्थित विपणन शाखा गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में गोदाम में भंडारित खाद्यान्न के स्टॉक में कई कमियां परिलक्षित हुई, जिसपर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम भाटपाररानी अरुण कुमार की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया।
जांच समिति ने भौतिक सत्यापन में स्टॉक रजिस्टर में अंकित गेहूँ की 10,111 बोरी के सापेक्ष 2737 बोरी गेहूं, 6065 बोरी चावल के सापेक्ष 3218 बोरी चावल तथा 123 गत्ते खाद्य तेल के सापेक्ष 121 गत्ते ही मिला। इस प्रकार गोदाम में कुल 7374 बोरी गेहूं, 2847 बोरी चावल व 22 लीटर खाद्य तेल कम प्राप्त हुए। ऐसी स्थिति में प्रथम दृष्टया शासकीय धन का गबन हुआ है, जिसके लिए विपणन निरीक्षक भाटपाररानी राहुल कुमार सिंह को जिम्मेदार माना गया है और उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…