मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, गोरखपुर में मेगा रोजगार मेले का आयोजन 03 अगस्त को

जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, उ०प्र०कौशल विकास मिशन शोभनाथ ने बताया है कि प्रस्तावित 100 दिवस की कार्ययोजना के अन्तर्गत गोरखपुर मण्डल द्वारा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, गोरखपुर में एक वृहद (मेगा) रोजगार मेले का आयोजन 03 अगस्त को प्रातः 9:30 पर किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ प्रतिभाग करेगी।
ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो किसी भी क्षेत्र में तकनीकी, गैर तकनीकी, कामर्स आदि में नौकरी करना चाहते है वह मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता हाईस्कुल से स्नातक के मध्य हो वे रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक नियोजक / अभ्यर्थी गोरखपुर में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, देवरिया एवं राजकीय आई०टी०आई० देवरिया में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। उक्त हेतु किसी भी प्रकार का व्यय देय नही होगा।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…