यूपी विधान परिषद चुनाव : भाजपा प्रत्याशी के रूप में डॉ. धर्मेन्द्र सिंह और निर्मला पासवान ने किया नामांकन
यूपी विधान परिषद के होने वाले उप-चुनाव के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर डॉ. धर्मेन्द्र सिंह और निर्मला पासवान ने अपना-अपना नामांकन कर दावेदारी पेश की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थिति रहे।
इससे पहले भाजपा के दोनों प्रत्याशी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। वहां प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की। पार्टी कार्यालय स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सभी प्रत्याशियों का प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर व गोविन्द नारायण शुक्ल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के दोनों प्रत्याशी एक साथ नामांकन करने के लिए विधान भवन स्थित पार्टी के विधानमण्डल दल कार्यालय पहुंचे। बाद में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना की उपस्थिति में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…