October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बस्ती मंडल में अपना दल (एस) के अभियान को धार देंगे गिरजेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बनाया प्रभारी

girjesh patel
  • अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संतकबीर नगर के गिरजेश पटेल को बस्ती मंडल का बनाया सदस्यता प्रभारी
  • जल्द बुलाई जाएगी बस्ती मंडल की बैठक, हर बूथ पर पार्टी का नीला-केशरिया झंडा लहराये यह कोशिश होगी : गिरजेश पटेल

अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संतकबीर नगर के गिरजेश पटेल को बस्ती मंडल का सदस्यता प्रभारी बनाया है। अब ये मंडल के सभी जनपदों में पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को धार देंगे और पार्टी-संगठन को मजबूत करेंगे।

एक मुलाकात में उन्होंने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि नेतृत्व ने मुझे जिस भरोसे के साथ यह महति जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा। जल्द ही बस्ती मंडल की बैठक बुलाई जाएगी और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन कर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर पार्टी का नीला-केशरिया झंडा लहराये यह कोशिश होगी।

आपको बता दें कि गिरजेश पटेल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं और वर्षों ये सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं। अपना दल से पहले यह कुर्मी क्षत्रीय महासभा के प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं। मंगलवार को राजधानी लाखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में मंगलवार को आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिशन-2024 के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में सदस्यता प्रभारियों की घोषणा कीं। ये सभी अब जनपदों में सदस्यता अभियान को धार देते हुए पार्टी-संगठन को मजबूती देंगे।

यह भी पढ़ें…मिशन-2024 : यूपी दौरे के दौरान पार्टी-संगठन की मजबूती को लेकर धार दे गईं अनुप्रिया पटेल

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!