October 2, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी में 12 IAS अफसरों का तबादला, प्रतिक्षारत आशुतोष निरंजन को मिली विशेष सचिव नियोजन की जिम्मेदारी

यूपी : शासन के गलियारे से खबर है कि 12 IAS अफसरों का तबादला किया गया हैं। इनमें जनपदों से हटाए गए प्रतिक्षारत 4 अफसरों को भी तैनाती मिल गई है। शुक्रवार की देर रात जारी शासन की लिस्ट में देवरिया जनपद से ट्रांसफर होने के बाद प्रतिक्षारत आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव नियोजन की जिम्मेदारी मिली है। लंबे समय से प्रतीक्षारत वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह, कारागार प्रशासन और सुधार में तैनाती दी गई है। वहीं विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में तैनात संदीप कौर को विशेष सचिव महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार विभाग में तैनात किया गया है।

जानें शासन की जारी लिस्ट में किन अफसरों को कहां मिली तैनाती

  • विशेष सचिव सूचना और जनसंपर्क विभाग में तैनात सुरेंद्र प्रसाद सिंह को अपर श्रम आयुक्त कानपुर नगर में तैनाती दी गई है।
  • विशेष सचिव नियोजन और कार्यक्रम में तैनात राम नयन सिंह यादव को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा लखनऊ में तैनात किया गया है।
  • विशेष सचिव नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश में तैनात वैभव को विशेष सचिव गृह और कारागार प्रशासन, सुधार विभाग में तैनात किया गया है।
  • विशेष सचिव खाद्य और रसद विभाग-अधिशासी निदेशक, कर्मचारी कल्याण निगम और अधिशासी निदेशक, सचिवालय सत्कार संस्थान और सचिव सतर्कता आयोग लखनऊ में तैनात ओम प्रकाश वर्मा को अपर आयुक्त वाणिज्यकर लखनऊ में तैनात किया गया है।
  • विशेष सचिव गृह और कारागार प्रशासन, सुधार विभाग में तैनात अटल कुमार राय को अपर आयुक्त उद्योग कानपुर में तैनात किया गया है।
  • विशेष सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन में तैनात रविंद्र पाल सिंह को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनात किया गया है।
  • विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में तैनात संदीप कौर को विशेष सचिव महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार विभाग में तैनात किया गया है।
  • विशेष सचिव आवास और शहरी नियोजन विभाग में तैनात डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में तैनात किया गया है।

देखें शासन की जारी लिस्ट…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!