सरकार बनते ही बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ आया अविश्वास, 24 अगस्त को हो सकता है फ्लोर टेस्ट
बिहार की राजधानी पटना से खबर है कि महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटाने की मुहिम शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि इसको लेकर 24 अगस्त को फ्लोर टेस्ट हो सकता है। नई सरकार बनने के बाद बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 24-25 अगस्त को बुलाया जा सकता है।
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को पद से हटाने को लेकर राजद विधायक ललित कुमार यादव ने अविश्वास प्रस्ताव लाया। इस पर महागठबंधन के सभी विधायकों ने हस्ताक्षर किया। हस्ताक्षर युक्त यह प्रस्ताव महागठबंधन के सभी विधायकों ने विधानसभा सचिव को सौंपा। इसके बाद से ही फ्लोर टेस्ट की चर्चा शुमार हो गई।
उधर, खबर है कि कांग्रेस में कौन विधायक मंत्री बनेगा, यह दिल्ली में तय होगा। खबर के मुताबिक बिहार कांग्रेस प्रभारी मंत्री बनने वाले संभावित विधायकों की लिस्ट लेकर पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…