October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मेरा तिरंगा-मेरा अभिमान-मेरी पहचान, आपको तिरंगे के साथ सेल्फी लेना है तो विकास भवन के सेल्फी प्वाइंट आइए

देवरिया। मेरा तिरंगा-मेरा अभिमान-मेरी पहचान, यदि आपको तिरंगे के साथ सेल्फी लेना है तो सेल्फी प्वाइंट तक आइए। देशभर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में एक और पहल करते हुए सिंचाई विभाग ने विकास भवन में सेल्फी प्वाइंट बनाया है। उद्देश्य 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद के सभी नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु प्रोत्साहित करना है।

अधिशासी अभियंता दुर्गेश गर्ग ने बताया कि अभियान के तहत विकास भवन देवरिया के मुख्य द्वार पर सिंचाई खंड द्वितीय देवरिया ने यह सेल्फी प्वाइंट बनाया है। इस सेल्फी प्वाइंट को देखकर यहां नागरिकों में काफी उत्साह है। विकास भवन आकर लोग सेल्फी ले रहे हैं।

13 अगस्त को तिरंगा रन का आयोजन

सदर एसडीएम सौरभ सिंह ने बताया है कि जिला प्रशासन ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरा तिरंगा-मेरा अभिमान-मेरी पहचान देवरिया तिरंगा रन का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन 13 अगस्त को प्रातः 06 बजे रुद्रपुर मोड़ से सोनूघाट तक किया जाएगा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!