November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन, देवरिया जेल में बहनों ने भाईयों कलाई पर बांधी राखी, कराया मुंह मीठा

देवरिया। जिला कारागार में बहनों ने अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर भाईयों के लिए मंगल कामना कीं और मुंह मीठा करा कर भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन त्यौहार मनाया। योगाचार्य स्वामीनाथ निगम द्वारा पुरूष बन्दियों एवं समाज सेवी मधुनिशा ने महिला बन्दियों को योग एवं ध्यान कराया। उद्देश्य बन्दियों का स्वास्थ्य अच्छा रहे एवं मन प्रसन्न रहे, जिससे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती रहे एवं मुख्य धारा से सम्मिलित हो सकें।

प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, देवरिया से बीके अनिता ने कारागार में निरूद्ध बन्दियों को ईश्वर की शरण में जाने का संदेश दिया। बन्दियों को संदेश देते हुये उन्हें अपनी गलतियों को मानकर सुधरने की कोशिश करने हेतु प्रेरित किया और सभी बन्दी भाईयों के कलाई पर राखी बांध कर मुंह मीठा कराया।

जीवन मार्ग सोफिया सेकेन्ड्री स्कूल देवरिया के छात्र-छात्राओं ने जेल में निरूद्ध बन्दियों के सामने लघु नाटक प्रस्तुत किया और सभी बन्दी भाईयों के कलाई पर राखी बांध कर मुंह मीठा कराया। जेल अधीक्षक ने प्रेरणाप्रद प्रस्तुति से बन्दियों को खुशी के दो पल प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।

जेल प्रशासन के मुताबिक रक्षाबंधन के अवसर पर 718 मुलाकाती आये, इनमें बहनें भी शामिल रहीं। मुलाकातियों के लिए बाहर शीतल जलपान की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यकतानुसार उपचार हेतु मेडिकल हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी थी। मुलाकात शान्तिपूर्वक एवं सौहार्द वातावरण में सम्पन्न हुआ।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!