आरडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, सांस्कृति कार्यक्रम में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
देवरिया। शहर के भुजौली रोड स्थित आरडी कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक एसबी शुक्ला ने झंडारोहण किया। इसके बाद सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना से की। इसके बाद स्नेहा ग्रुप के क्लास 6 व 7 के बच्चों ने पुलवामा आतंकी हमले पर नाट्य मंचन किया। क्लास 6 व 7 के जोया व सुमित ने इंगलिश में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण सुनाया, जिसकी काफी सराहना हुई।
क्लास 1, 2 व 3 के बच्चो ने नृत्य के माध्यम से अपने देश की विभिन्न झलकियां प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। लकी व दिव्यांशु ने 15 अगस्त पर हिंदी में भाषण देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लास 9वीं के युवराज ग्रुप ने एकता में बल नाट्यमंचन कर खूब ताली बटोरी। दूसरी क्लास की छात्रा ने श्री रामचंद्र कृपाल भजमन भजन सुनाया।
कार्यक्रम की प्रस्तुति में अर्नव भगत सिंह के रोल में तो भारत माता के रोल में काशवी वर्मा और लक्ष्मीबाई के रोल में अनिका शर्मा ने झांकी की शानदार प्रस्तुति दी। इसकी लोगों ने खूब सराहना की। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक एसबी शुक्ला, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…