November 24, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी : देवरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, पटना से चोरी हुई स्कार्पियों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

देवरिया से गणेश धर द्विवेदी की रिपोर्ट

यूपी की देवरिया पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। खबर है कि एसओजी और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की स्कार्पियो के साथ 3 शातिर चोरों को दबोचा है। तलाशी में इनके पास से पुलिस 58 हजार नगदी भी बरामद किया है। बताया जाता है कि ये तीनों शातिर चोर बिहार के रहने वाले हैं और बिहार की राजधानी पटना के बिहटा से ये तीनों स्कार्पियो चोरी कर ठिकाने लगाने जा रहे थे।

खबर के मुताबिक एसओजी प्रभारी व निरीक्षक कोतवाली दल-बल के साथ मंगलवार को वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में निकले थे। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को खबर दे दी कि चोर बिहार से स्कार्पियो चोरी कर ठिकाने लगाने जा रहे हैं। मुखबिर ने पुलिस को एक्जेट लोकेशन लोकेट किया। इसके पुलिस एक्शन में आ गई और मुखबिर के बताए लोकेशन आरटीओ दफ्तर के पास पहुंच गई और उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक इस कार्रवाई में बिहार से चोरी कर लाई गई स्कार्पियों के साथ 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 58 हजार की नगदी भी बरामद किया है। गिरफ्तार शातिर चोरों में राजन कुमार सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी-मजीरवॉ कला थाना फुलवरिया जनपद गोपालगंज (बिहार), सचिन कुमार पुत्र विद्यालाल प्रसाद निवासी-बरहन थाना मुफसिल जनपद गोपालगंज (बिहार), रोहित वर्मा उर्फ अजय पुत्र प्रेमचन्द्र वर्मा निवासी-37/07 कांशीराम आवास निकट शर्मा ढ़ाबा थाना कोतवाली जनपद देवरिया का नाम शामिल है।

पुलिस की पूछताछ में चोरों ने कबूला है कि वे 14 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना स्थित बिहटा से स्कार्पियों उड़ाया, जिसे बनवाने के लिए वे देवरिया लेकर आए थे। इसके बाद जब पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि पटना (बिहार) के थाना बिहटा में उक्त स्कार्पियों के चोरी का मामला दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मृत्युन्जय सिंह थाना कोतवाली देवरिया, उनि अनिल कुमार यादव प्रभारी एसाओजी देवरिया, उनि सादिक परवेज एसओजी देवरिया, उनि संतोष कुमार यादव थाना कोतवाली देवरिया, मुआ शशिकान्त राय एसओजी देवरिया, मुआ धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी देवरिया, एसओजी कांस्टेबल मेराज खां देवरिया, सुदामा यादव, प्रशान्त शर्मा, रामपाल थाना कोतवाली देवरिया शामिल रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!