October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अवैध प्लॉटिंग पर लगेगा लगाम, लेखपाल होंगे उत्तरदायी, तीन वर्ष में की गई कार्रवाईयों का डीएम ने मांगा ब्यौरा

देवरिया (यूपी)। बगैर किसी स्वीकृति के प्लॉट बेचने वालों पर जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। मामला बुनियादी नाकरिक सुविधाओं से जुड़ा बताया जा रहा है। खबर है कि प्रशासन को अवैध प्लॉटिंग की वजह से नाली-सड़क जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाओं के मानकों को पूरा नहीं करने की शिकायतें मिल रही हैं, जिसकी वजह से इन अवैध प्लॉटों को खरीदने वाले लोगों को लंबे समय तक बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझना पड़ता है। इन बेतरतीब एवं अवैध प्लाटिंग से कई समस्याएं खड़ी हो रही हैं।

खबर के मुताबिक डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र देवरिया की बोर्ड बैठक में अवैध प्लॉटिंग का मामला उठा। विस्तृत चर्चा के बाद डीएम ने विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत बिना किसी स्वीकृति के प्लॉट बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया। कहा कि विनियमित क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत कुछ कॉलोनाइजर्स/भूमि विकासकर्ताओं द्वारा बगैर कोई योजना स्वीकृत कराए ही मानक विहीन भूखंडों का छोटे-छोटे टुकड़ों में विक्रय किया जा रहा है। इनके द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग में नाली-सड़क जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाओं के मानकों को पूरा नहीं करने की शिकायतें मिल रही हैं। इसकी वजह से इन अवैध प्लॉटों को खरीदने वाले लोगों को लंबे समय तक बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझना पड़ता है। इन बेतरतीब एवं अवैध प्लाटिंग से कई समस्याएं खड़ी हो रही हैं।

डीएम ने विनियमित क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया और कहा कि अवैध प्लॉटिंग के लिए लेखपालों का उत्तरदायित्व तय किया जाएगा। साथ ही विगत तीन वर्षों में इस तरह की अवैध प्लाटिंग पर अंकुश लगाने के लिए की गई कार्रवाइयों का ब्यौरा भी मांगा। डीएम ने बताया कि विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत 300 वर्ग मीटर व उससे अधिक क्षेत्रफल के भूखंडों पर निर्मित होने वाले निजी भवनों पर रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली अनिवार्य है। उन्होंने 300 वर्ग मीटर व इससे अधिक क्षेत्रफल वाले समस्त निजी भवनों के स्वामियों से रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु प्रणाली स्थापित करने का अनुरोध किया। साथ ही एसडीएम सदर को उपर्युक्त सीमा के अंतर्गत आने वाले भवनों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

डीएम ने विनियमित क्षेत्र में विकास शुल्क की दर पुनरीक्षित करने के लिए एक समिति का गठन करने का निर्देश दिया। समिति में एसडीएम सदर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, नगर नियोजक एवं वित्तीय मामलों के जानकार शमिल होंगे। यह समिति समस्त हितधारकों से संवाद कर दो माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वर्तमान में विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत आवासीय भवन निर्माण हेतु 2 रुपए प्रति वर्ग फुट एवं गैर आवासीय निर्माण हेतु 4 रुपए प्रति वर्ग फुट की दर से विकास शुल्क लिया जाता है।

डीएम ने 100 वर्ग मीटर से कम भूखंड पर बनने वाले आवासों को नक्शा स्वीकृत कराने से छूट देने के संबन्ध में प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सुसंगत शासनादेशों के तहत 100 वर्गमीटर से कम क्षेत्रफल पर बनने वाले आवासों का नक्शा पास कराने से छूट प्रदान की हुई है। शीघ्र ही विनियोजित क्षेत्र में इसे लागू कराया जाएगा। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!