September 8, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को अपने समर्पण से विशेष बनाएगें भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, करेंगे रक्तदान

देवरिया (यूपी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा देश भर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। इसको लेकर यूपी में तैयारी दिखने लगी है। सेवा के रूप में भाजयुमो ने जनपद के सभी विधासभा क्षेत्र में ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्तदान करने का निर्णय लिया है। शनिवार को देवरिया में भाजयुमो ने रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम में प्रवीण प्रताप मल्ल के नेतृत्व में क्रिकेट मैच का आयोजन किया और उसके बाद बैठक कर रक्तदान कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनिति पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हम सभी देशवासियों की सेवा पूरी तन्मयता के साथ कर रहे, इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हमसब भी उनके जन्मदिन को अपने समर्पण से विशेष बनाएं। उन्होंने कहा कि इसलिए निर्णय लिया गया है कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उस दिन रक्तदान करेंगे। बैठक से पूर्व आयोजित क्रिकेट मैच में भाजयुमो की जिला टीम ने 95 रन का लक्ष्य 10 ओवर में दिया, जिसे भाजयुमो मण्डल की टीम ने 8 ओवर में हासिल कर लिया। पुरुषार्थ सिंह ने विजयी टीम की तरफ से सर्वाधिक 50 रनो की पारी खेली।

इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह अप्पू, सूरज राय, दिलीप सिंह, अभिमन्यु सिंह, अनुपम सिंह, सुधांशु मिश्र, प्रशांत कुमार तिवारी, रंजीत सिंह, अश्वनी सिंह, जयदीप मणि, मदन उपाध्याय, तुषार मिश्र, आशुतोष जायसवाल, रतनजय यादव, तेज गुप्ता, अंकित मणि, शिवम गुप्ता, आदित्य मणि, आशुतोष मणि, विकास परमार, गौरव पांडेय, शुभम सिंह, राजपूत अक्षय, राहुल राय उपस्थित रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!