November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सटीक मुखबिरी से मिली पुलिस को कामयाबी, हत्थे चढ़े 3 शातिर चोर, चोरी के 15 लाख रुपए का सामान बरामद

देवरिया (यूपी)। सदर कोतवाली की पुलिस ने सोमवार को 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के करीब 15 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। पुलिस को यह कामयाबी मुखबिर की सटीक मुखबिरी से मिली। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। खबर के मुताबिक बताया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मृत्युन्जय सिंह व एसओजी प्रभारी अनिल यादव दल-बल के साथ वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस एक्शन में आई और सूचना के मुताबिक पुलिस ने धनौती मोड़ बाईपास कसया रोड पर निगहबानी तेज कर दी।

बताया जाता है कि सटीक सूचना के मुताबिक पुलिस को एक पिकअप संख्या यूपी 52-एटी 2248 मिला, जिससे प्रिन्स यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी उदयपुरा थाना बरियारपुर देवरिया, राजकिशोर उर्फ शिब्बू पुत्र रामकरन यादव निवासी उदयपुरा थाना बरियारपुर देवरिया और विजय यादव पुत्र शिव बहादुर निवासी सीधेगौर थाना बड़हलगंज गोरखपुर को कस्टडी में ले लिया।

तलाशी के दौरान पिकअप वाहन से पुलिस ने 15 बोरी दाल व काफी मात्रा में बीयर व अंग्रेजी शराब बरामद किया। इसके अलावा पुलिस ने लोहे के सामान, कपड़े, पंखा, आउटर फैन, 1 जनरेटर बड़ा सेट के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिसिया पूछताछ में तीनों ने चोरी किए जाने का जुर्म कबूलते हुए पुलिस को पूरी कहानी बयां कर दिया। कस्टडी में लिए गए तीनों शतिरों ने पुलिस को बताया कि वे कहां से क्या सामान चोरी किए हैं।

पूछताछ में तीनों ने यह भी कबूला है कि वे बरामद पिकअप वाहन से घूम-घूम कर दुकानों एवं घरों में चोरी करते थे। पुलिस ने बरामद सामान को कब्जे में लेकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इनके ऊपर गोरखपुर जनपद से लेकर देवरिया के कई थानों में करीब 10 चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस उक्त सभी मामलों की तहकीकात करने में जुटी है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!