यूपी : देवरिया में हादसे की बड़ी खबर…80 साल पुरानी मकान ध्वस्त, मलबे में दबने से मासूम सहित तीन की मौत
यूपी के देवरिया जनपद से हादसे की एक बड़ी खबर है। खबर है कि यहां शहर के अंसारी रोड स्थित एक सकरी गली में सोमवार अहले सुबह करीब 3 बजे 80 साल पुरानी मकान गिर गई, जिसके मलबे में दबने से मासूम सहित तीन की मौत हो गई। मरने वालों में दिलीप, चांदनी और एक मासूम बच्ची पायल का नाम सामने आ रहा है।
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि हादसे के बाद अहले सुबह चीख-पुकार मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जो जहां सुना वह वहीं से घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पहुंचे। बताया जाता है कि करीब पौने तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दबे दिलीप, चांदनी और एक मासूम बच्ची पायल को बाहर निकाला गया। तीनों की मौत हो गयी थी।
गली सकरी होने के कारण मलबा हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर मौजूद एसपी संकल्प शर्मा, एसडीएम सदर सौरभ सिंह ने बताया कि पुरानी मकान में किराए पर एक परिवार रहता था। सोमवार की अहले सुबह करीब 3 बजे मकान अचानक ध्वस्त हो गई, जिसमें लोग सो रहे थे, लेकिन एक महिला उसमें से बाहर निकल गई। बाकी तीन मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद मचे चीख-पुकार के बाद मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर एसडीएम सदर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ राहत बचाव कार्य शुरू हुआ। मलबा हटाने का कार्य अभी जारी है।
मकान में रहने वाली करीब 60 वर्षीय प्रभावती देवी दुर्घटना होने से करीब 10 मिनट पहले लघुशंका के लिए करीब 3 बजे घर के बाहर गली में निकली थी, उसी दौरान मकान की नींव भरभरा कर गिर गई। बाहर निकलने की वजह से महिला बच गई, लेकिन एक ईट का टुकड़ा उनके सिर पर गिर गया। प्रभावती को हल्की चोट लगी है।
मलबे में दबे दिलीप गोंड की उम्र 35 वर्ष, पत्नी चांदनी देवी की उम्र 30 वर्ष व मासूम पायल की उम्र दो साल बताई जा रही है। दिलीप लगन के सीजन में सजावट का काम करते थे। वे इस मकान में करीब 50 साल से किराएदार थे।
प्रभावती देवी के अनुसार उनकी मां रामरति देवी वर्षों पहले से किराए पर मकान लेकर रह रही थीं, उसी समय से सभी लोग इस माकन में रहकर गुजर-बसर कर रहे थे। उस वक्त मकान गायत्री देवी का था, लेकिन बाद में कुलदीप बर्नवाल ने इस मकान को खरीद लिया। मकान जर्जर होने के कारण बीच-बीच में रिपेयरिंग का कार्य होते रहता था।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…