July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : Medical Students को मिल रहा दूषित पानी में बना भोजन, तो मिठाई की दुकानों पर बिक रहीं दुर्गंध वाली मिठाईयां

देवरिया से गणेश धर द्विवेदी की रिपोर्ट

यूपी के जनपद देवरिया से दो विचलित करने वाली खबर है। पहली यह है कि महर्षी देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को दूषित पानी में बना भोजन व पानी मिल रहा है। दूसरी खबर यह है कि यहां मिठाई की दुकानों पर दूषित मिठाईयां धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। वह भी तब जब बारिश के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि जनपद में महर्षी देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का निर्माण करोड़ों की लागत से तेजी से कराया जा रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि सभी सुख सुविधाओं से लैस यह मेडिकल कॉलेज मरीजों के लिए जीवदायिनी साबित हो रही है, लेकिन यहां मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के छात्रावास की जो दूषित पानी के प्रयोग की तस्वीर सामने आई है, वह विचलित करने वाली है। यहां मेडिकल की पढ़ाई करने वाले 58 छात्रों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

बताया जाता है कि छात्रावास के छत पर बनी पानी की टंकी के चारों तरफ गंदगी का अंबार है। पानी के टंकी का कवर स्लैप हटा हुआ है, बारिश के पानी के साथ वहां पर एकत्रित गंदा पानी इस टंकी में जा रहा है। इसी टंकी के पानी को रसोईये भोजन बनाने से लेकर हर काम में इस्तेमाल कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह कि जिम्मेदारों को इस बात की जानकारी भी है, वावजूद किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी।

इस बावत जब मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. एच. के. मिश्रा से जानकारी ली गई तो, जवाब में कहा कि जानकारी मिल रही है, एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया है कि टंकी का स्लेव खुला हुआ है। मेडिकल कॉलेज बनवा रही संस्था से बात कर तत्काल टंकी को ढकने के लिए कहा जाएगा। इस लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार होगा जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी खबर दुकानों पर दूषित मिठाईयों के धड़ल्ले से बेचने का सामने आया। वह भी तब जब किसी दल के खास कार्यक्रम में रोडवेज के पास स्थित किसी मिठाई की दुकान से मिठाई मंगवाई गई। वह मिठाई खाने के बाद कई लोगों ने उल्टी कर दी। इसके बाद इसकी जानकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को दी गई। इस जानकारी के बाद टीम ने छापेमारी की तो दूषित मिठाईयों के बेचने का खेल सामने आ गया।

सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड द्वितीय रमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने करीब एक कुंटल मिठाईयों को नगर पालिका के कूड़ा वाहन से नष्ट कराया, जिसकी लागत करीब 25 हजार रुपए बताई गई। टीम ने बस स्टैंड से लेकर भटवालिया चौराहे तक स्थित सभी मिठाई की दुकानों पर दस्तक दी और सैंपलिंग की।

टीम के मुताबिक सभी मिठाई दुकानों से बूंदी के लड्डू, मिल्क केक  और मिलीं अन्य मिठाइयां दुर्गंध युक्त थीं जो खाने के लायक नहीं थीं, उन्हें नष्ट कराया। सख्त चेतावनी दी गई कि जांच में दोबारा गड़बड़ी मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय के अलावा मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, खाद्य सहायक राम भरत और नगर पालिका परिषद देवरिया के कर्मचारी वाहन के साथ शामिल थे।

वीडियो में देखें दूषित पानी का सच…

 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!