November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मानसिक रोगियों को एक कॉल पर मिलेगी टेली कंसल्टेंसी की सुविधा, बरेली गोरखपुर आगरा और लखनऊ में पायलट प्रोजेक्ट शुरू

20 काउंसलर को दी गई ट्रेनिंग, अक्टूबर से शुरू होगी प्रदेश में नई व्यवस्था, दीपावली तक मानसिक रोगियों की समस्याओं का फोन पर होगा समाधान

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल पर मानसिक रोगियों को एक कॉल पर टेली कंसल्टेंसी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा उन्हें दवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए सभी मानसिक चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज और शोध संस्थानों को आपस में जोड़ने की व्यवस्था की है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत बरेली गोरखपुर आगरा और लखनऊ जिले का चयन किया गया है। सभी जिलों के लिए 20 काउंसलर को ट्रेनिंग दी गई है। अक्टूबर से प्रदेश में टेली मानस की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। मानसिक रोगियों को एक कॉल पर दवाओं की भी व्यवस्था कराई जाएगी। दीपावली तक व्यवस्था की जा रही है कि मानसिक रोगियों को फोन पर ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाए। इसको लेकर जमीनी स्तर पर कवायद तेज हो गई है।

कोरोना संक्रमण के बाद बढ़ा मानसिक तनाव

कोरोना संक्रमण के बाद मानसिक तनाव संबंधी समस्याएं बढ़ी हैं। इसीलिए सरकार ने सभी के लिए सुलभ मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी मानसिक चिकित्सालय शोध संस्थानों की सहायता से (टेली मानस) मानसिक स्वास्थ्य सहायता की स्थापना की गई है। इससे मरीज को घर बैठे एक कॉल पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। सामान्य परिस्थितियों में उसे जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी।

पोर्टल पर होगा मानसिक चिकित्सालय के डॉक्टर का नाम और नंबर

बीएचयू के मानसिक स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जेएस यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन इसके क्रियान्वयन में लगा है। इसको लेकर एक पोर्टल बनाया गया है। इसमें सभी हॉस्पिटल व मानसिक चिकित्सकों के नाम नंबर मेल उपलब्ध रहेगा। पोर्टल के जरिए किसी भी हॉस्पिटल में चिकित्सक से मरीज बात कर सकेंगे और उन्हें डॉक्टरी सलाह उपलब्ध कराएंगे।

बरेली मानसिक चिकित्सालय भी तैयार कर रहा है डाटा

बरेली मानसिक चिकित्सालय मानसिक रोगियों का डाटा तैयार कर रहा है। उसको लिए डॉक्टरों का प्रोफाइल बनाया गया है। 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे मानसिक रोगी फोन पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सके। बरेली मानसिक चिकित्सालय से जुड़े सभी डॉक्टरों का डाटा भी पोर्टल पर नाम नंबर और मेल के साथ ऑनलाइन होगा।

                                                                                              आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!