October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी में एक और बड़ी टूट, प्रदेश महासचिव अभय नंदन बरनवाल ने समर्थकों संग दिया इस्तीफा

यूपी के देवरिया से ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा में एक और बड़ी टूट की खबर है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर की पार्टी में पदाधिकारियों का बगावत जारी है। पार्टी के प्रदेश महासचिव अभय नंदन बरनवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अभय नंदन बरनवाल ने इसके लिए पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर की गलत नीतियों को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने अपने समर्थकों संग पीडब्लयूडी से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक प्रदर्शन किया।

प्रदेश महासचिव श्री बरनवाल ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर को पार्टी के नेता नहीं, बल्कि पैसा प्रिय हो गया है। उनका आम कार्यकताओं से कोई सरोकार नही है।

उन्होंने कहा कि आम कायकर्ता दिन रात कड़ी मेहनत कर पार्टी की मजबूती के लिए डटा रहता है। पांच वर्षों तक कार्यकर्ताओं को टिकट देने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन चुनाव नजदीक आता है तो वे समर्पित कार्यकर्त्ताओं की भीड़ दिखाकर बड़े दलों से सौदेबाजी करते हैं।

श्री बरनवाल ने कहा कि जब बड़े दल से समझौता हो जाता है तो कार्यकर्त्ताओं को नहीं पूछा जाता है। उन्होंने कहा कि समझौते में इन्हें जितनी सीटें मिलती हैं उसमें वे खुद व अपने बेटे को चुनाव लड़ाते हैं और जो सीटें बचती है उसे बड़े नेताओं व सेवानिवृत अधिकारियों को मोटी रकम में टिकट बेच देते हैं। चुनाव में बेटे के हारने के बाद अपने पुत्रों को पदासीन कराने के लिए गठबंधन पर दबाव बनाने लगते हैं और जब जुगाड़ नहीं बैठता है तो सहयोगी पाटी पर आरोप लगाकर गठबंधन तोड़ देते हैं। इन्हीं सब गलत नीतियों के चलते सभी कार्यकर्त्ता व पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ा है। बता दें कि इससे पहले मऊ जनपद में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था।

 

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!