सुरक्षा के साथ होमगार्ड के जवान सामाजिक सरोकार में भी दे रहे योगदान…लगाए पीपल, नीम और आम के पौधे

समाज की सुरक्षा में अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए होम गार्ड के अधिकारी और जवानों ने जल एवं पार्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में भी अपना योगदान दे रहे हैं। इसकी एक बानगी यूपी के जनपद देवरिया में दिखी। शनिवार को जनपद के सदर ब्लॉक क्षेत्र के गांव पड़री में पीपल, नीम और आम के पौधे लगा कर लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
प्रभारी जिला कमांडेट नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि होम गार्ड पुलिस महानिदेशक विजय कुमार मौर्य के निर्देश पर जनपद में पौधरोपड़ अभियान चलाया गया है, 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉक में इस अभियान के तहत होम गार्ड के जवान पीपल, नीम और आम के पौधे लगाएंगे। उन्होंने कहा कि पीपल का पौधा हर मानव को अपने अगल बगल में लगाना चाहिए, क्योंकि यह पौधा जब वृक्ष बन कर हमें आक्सीन देगा।
प्रभारी जिला कमांडेट ने कहा कि आक्सीजन हर मानव के लिए महत्वपूर्ण है। नीम की पत्ती से दवाएं बनती हैं, जो मानव जीवन के लिए बहुत हा उपयोगी हैं। आम के पेड् से हमें फल मिलेगा। इस अवसर पर होमगार्ड विभाग के हरीश कुमार, वीरेंद्र चौहान, प्रेम यादव, बीके भगवती प्रसाद, देवेंद्र पांडे, उपेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रमोद, जावेद, संजय पांडे उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…