April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

इंडोनेशिया बाली हॉकी फेस्टिवल में देवरिया के लाल ने दिखाया जलवा

शानदार जीत दर्ज करने के बाद जनपद लौटे अरिंदम तिवारी को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे खिलाड़ी

यूपी के जनपद देवरिया से खबर है कि इंडोनेशिया में खेले गए बाली हॉकी फेस्टिवल में विजेता रही इंडिया हॉकी टीम नाइस डिवीजन की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले अरिंदम तिवारी के देवरिया पहुंचने पर जीआईसी हॉकी ग्राउंड पर खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। शानदार जीत दर्ज करने के बाद जनपद लौटे अरिंदम तिवारी को अपने बीच पाकर खिलाड़ी खुशी से झूम उठे।

इस अवसर पर जीआईसी के प्रधानाचार्य पीके शर्मा, हॉकी प्रशिक्षक मनोज कुमार कुशवाहा, सुरेंद्र विश्वकर्मा फारूक अहमद, अतुल मणि त्रिपाठी, अनिरुद्ध यादव, सूरज सिंह, महावीर शर्मा, शबनम, यश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि इंडोनेशिया में 17-18 सितंबर 2022 को आयोजित बाली हॉकी फेस्टिवल में 7ए साइड ग्रासरूट इंडिया हॉकी टीम नाइस डिवीजन में ग्रुप में विजेता रही । ग्रास रूट इंडियन हॉकी टीम में देवरिया के अरिंदम तिवारी पुत्र समीर तिवारी ग्राम भीमपुर ने विजेता टीम का प्रतिनिधित्व किया। बताया गया कि ग्रासरूट इंडियन हॉकी टीम ने अपना पहला मैच इंडोनेशिया के बीच खेला जिसमें लीग के पहले मैच में इंडोनेशिया ने ग्रासरूट्स हाकी को 3-2 से पराजित किया।

दूसरा मैच ग्रासरूट हॉकी टीम बनाम सिंगापुर के बीच खेला गया जिसमें ग्रासरूट हॉकी टीम 5-1 से विजेता रही। तीसरा मैच ग्रासरूट हॉकी टीम बनाम बाली हॉकी एकेडमी इंडोनेशिया के बीच खेला गया, जिसमें ग्रासरूट हॉकी टीम 3-1 से विजेता रही। चौथा मैच ग्रासरूट हॉकी बनाम साईगान वियतनाम के बीच खेला गया जिसमें ग्रासरूट हाकी टीम 3-2 से विजेता रही। सेमी फाइनल मैच हेरीकेन सिंगापुर बनाम ग्रासरूट हॉकी टीम के बीच खेला गया जिसमें ग्रासरूट्स हाकी टीम 4-2 से विजेता रही। फाइनल मैच देवाता हाकी क्लब बाली बनाम ग्रास रूट हॉकी के बीच खेला गया, जिसमें ग्रासरूट हाकी टीम शूटआउट में 3-1 से विजेता रही।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!