September 7, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

शिक्षक व शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिला दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ

देवरिया (यूपी)। बीएलओ के नाम पर शिक्षकों का उत्त्पीडऩ बंद करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बनकटा खण्ड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह से मिला। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी से वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षक व शिक्षा मित्रों का मजबूती से पक्ष रखते हुए कहा कि शिक्षक और शिक्षा मित्रों का बीएलओ के नाम पर उत्त्पीडऩ बंद करने और नवरात्रि, दशहरा के अवसर पर इनके वेतन रोकने को गलत बताया। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जिन शिक्षक व शिक्षा मित्रों  का वेतन रोका गया है, उनका विभाग जल्द से जल्द वेतन भुगतान की करे, ताकि वह भी अपना त्यौहार खुशी से मना सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लाक में अधिकतर शिक्षकों को विभाग द्वारा प्रिंटेड शिक्षक डायरी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जबकि निरीक्षण के दौरान उच्च अधिकारी शिक्षकों से डायरी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द शासन से मिलने वाली निःशुल्क शिक्षक डायरी उपलब्ध कराई जाय एवं परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अभी तक कई विषयों की निःशुल्क पाठ्य पुस्तक नहीं मिली है, उसका भी विभाग प्रबंध करे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिन शिक्षकों व शिक्षा मित्रों का बीएलओ के कारण वेतन बाधित है, जल्द ही विभाग को आख्या भेज कर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का प्रयास होगा। साथ ही शासन  से शिक्षक डायरी व बच्चों को शेष निःशुल्क पुस्तकें आते ही विद्यालयों तक पहुचाई जाएगी। इस दौरान संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद यादव, रमाशंकर यादव, राम प्रवेश, उमेश, शिवजी, मनन प्रयास, दिनेश गुप्ता, साबित सिंह मंजू देवी, यादवेंद्र रामएकबाल, विंदेश्वर, सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!