July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डीएम व एसपी ने मूर्ति विसर्जन स्थल का लिया जायजा, कहा-प्रतिमा विसर्जन स्थल पर होंगे विशेष इंतजाम

देवरिया (यूपी)। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी संकल्प शर्मा ने पटनवा पुल, सोनउला रामनगर एवं हेतिमपुर पुल के निकट छोटी गंडक नदी के किनारे स्थित दुर्गा प्रतिमा विर्सजन स्थल का निरीक्षण कर हो रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, शान्ति व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण मूर्तियां विसर्जित हो, इसके लिए सभी एहतियाती उपाय अपनाए जाएं। किसी भी स्तर पर शान्ति व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।

डीएम ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पेयजल, प्रकाश, जनरेटर, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। गोताखोर, नाव एवं सर्चलाइट के इंतजाम भी विसर्जन से पूर्व कर लिया जाए। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रमुख विसर्जन स्थलों पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी। चुनिंदा स्थलों पर क्रेन की व्यवस्था भी की जा रही है। नदी घाटों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग करने के निर्देश भी दिए।

डीएम ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उनके बैठने के भी आवश्यक प्रबंध रखे जाए। हेतिमपुर पुल घाट पर ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन की मांग की, जिससे जिलाधिकारी ने सहमति व्यक्त की। डीएम ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय किये जायेंगे। एसपी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनपदवासियों को आश्वस्त किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एसडीएम सौरभ सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!