November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अधिकारियों ने लिया जिला कारागार के बैरकों का जायजा, कैदियों से सुविधाओं की ली जानकारी

देवरिया (यूपी)। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, जनपद न्यायाधीश जेपी यादव, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त धर दूबे व सचिव इशरत परवीन फारुकी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। एक-एक बैरकों को देख कैदियों से भोजन और दवा की सुविधाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान महिला बैरक सहित सभी बैरकों, भोजनालय को देखा। इस दौरान महिला बैरक में कैदियों के साथ उनके बच्चों का देखभाल बेहतर तरीके से किये जाने तथा उनके उपचार आदि बाल विशेषज्ञों के द्वारा कराये जाने को कहा गया। जेल चिकित्सक ने बताया कि जांच व इलाज समय पर किए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने कैदियों से कहा कि यदि कोई समस्या हो तो बताएं, हम सब आप सब की समस्या को जानने आएं हैं। इस पर कैदियों ने सब ठीक-ठाक बताया। कुछ ने अपनी व्यक्तिगत समस्या जमानत आदि के संबंध में बताया, जिसपर विधिक कार्यवाही कराये जाने को कहा गया। निरीक्षण में कोई आपत्तिजनक समान नहीं पाया गया।

मौके पर एसडीएम सदर सौरभ सिंह, जेल अधीक्षक भोला नाथ मिश्र, जेलर राजकुमार, उप जेलर वंदना त्रिपाठी, जेल चिकित्सक, न्यायालय कर्मी, बंदी रक्षक उपस्थित रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!