गांधी जी के विचारों को भाजपा ने किया आत्मसात : डॉ रमापति राम
भाजपा सेवा पखवारा के अंतिम दिन गांधी जयंती पर गांधी,खादी एवं मोदी विषय पर विचार गोष्ठी
देवरिया (यूपी)। भाजपा द्वारा सेवा पखवारा के अंतिम दिन गांधी जयंती के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में गांधी, खादी एवं मोदी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि 1920 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वदेशी अपनाओ के तहत खादी अपनाने के लिये देश की जनता से आहवाहन किया था, जिसको आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी के प्रयोग को आमजनमानस तक पहुचाने के लिये हर सम्भव प्रयास किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि गांधी जी के कारण पूरे देश मे खादी को अपनाने की होड़ लग गयी थी उसी प्रकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश खादी को अपनाने के साथ गांधी जी के विचारों को आत्मसात कर रहा है।
सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जब से देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनी है देश मे खादी की बिक्री बढ़ गयी है। प्रधानमंत्री जी ने गांधी जी के विचार स्वच्छ भारत और वोकल फार लोकल को भी बढ़ावा दिया है।
विचार गोष्ठी को जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, शशांक मणि त्रिपाठी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र, नवीन सिंह, अमित मोदनवाल सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरुण सिंह, राजेन्द्र मल्ल, संजय सिंह, निर्मला गौतम, रामाज्ञा चौहान, संजय पाण्डेय, उग्रसेन राव, रामदास मिश्र, अमरनाथ सिंह, अमित मिश्रा, मधु जायसवाल, रमेश वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…