October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

वेदांता हेल्थ केयर सेंटर पर एमएलसी डॉ. रतनपाल ने किया निःशुल्क हेल्थ कैंप का उद्घाटन

देवरिया (यूपी)। विधान परिषद सदस्य डॉ. रतनपाल सिंह ने कसया मार्ग स्थित वेदांता हेल्थ केयर सेंटर पर निःशुल्क हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में यह चिकित्सा केंद्र आने वाले दिनों में एक बड़े चिकित्सा केंद्र के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा केंद्र के सहयोग के लिए मैं हर समय तैयार रहूंगा। प्रदेश सरकार भी गरीबों के बेहतर इलाज के लिए लिए संकल्पित है।

उन्होंने हेल्थ केयर सेंटर के चेयरमैन डॉक्टर एएम त्रिपाठी की सराहना करते हुए कहा कि लोहिया जैसे अस्पताल से नौकरी छोड़कर कोरोना काल से ही ग्रामीण अंचल में इन्होंने जो चिकित्सा सेवा का संकल्प लिया है इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख तरकुलवा रामअशीष गुप्ता ने इस कैंप का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने की अपील की।

वेदांता हेल्थ केयर सेंटर के चेयरमैन व डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉ. त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर इलाज की सुविधा नहीं होने से लोगों को तमाम दिक्कतें होती हैं। इसलिए लखनऊ छोड़कर अपने क्षेत्र में आम जनता से जुड़कर बेहतर चिकित्सा सेवा देने का मैंने संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर गरीब व आम जनता के इलाज के लिए मेरे द्वारा क्षेत्र के गांवों में निःशुल्क  कैंप लगाने का क्रम जारी रहेगा शिविर में 100 से अधिक मरीजों का निशुल्क उपचार, दवा व जांच भी की गई।

कैंप का संचालन कृष्ण कुमार उपाध्याय ने किया। इस दौरान वेदांता हेल्थ केयर सेंटर की डायरेक्टर माधवी मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान राधेश्याम गुप्ता, विरागेश्वर मणि त्रिपाठी,  अतुल पाठक ओमकार मणि त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश पांडे, राजकुमार मणि त्रिपाठी, राधेश्याम गुप्ता, संरक्षक बीबी गुप्ता, प्रबंधक धनंजय गुप्ता, चुन्नू मिश्रा, योगेंद्र गुप्ता, मधुरागेश्वर मणि त्रिपाठी, निशा दुबे, रितिका विश्वकर्मा, भानु प्रताप सिंह, निशा दुबे, रुद्रांश तिवारी, सुदर्शन गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, धनंजय द्विवेदी, विनोद राव, कल्पनाथ सिंह मौजूद रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!