स्नातक निर्वाचन चुनाव : तैयारी में जुटी भाजपा, क्षेत्रीय सह संयोजक ने कहा-कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीतेंगे

देवरिया (यूपी)। स्नातक निर्वाचन चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने सोमवार को औराचौरी पार्टी कार्यालय पर बैठक कर चुनावी पर चर्चा के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा। गोरखपुर क्षेत्र के मंत्री एवं स्नातक निर्वाचन चुनाव के क्षेत्रीय सह संयोजक बजरंगी सिंह बज्जू ने कहा कि स्नातक चुनाव पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आयोग ने मतदाता बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस कार्य में हम सभी को आज से ही लग जाने की आवश्यकता है, इसके लिए फॉर्म आ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि शक्ति केंद्रों के माध्यम से हर बूथ तक फॉर्म पहुंच जाए और हर बूथ से कोई भी स्नातक मतदाता बनने से न छूटे। शक्ति केंद्र से 200 स्नातकों को मतदाता बनवाने का काम हम सभी को करना है। स्नातक निर्वाचन चुनाव में लगे सभी पदाधिकारी अपने-अपने परिवार के सदस्यों को भी मतदाता बनाएं। मुझे विश्वास है कि स्नातक निर्वाचन चुनाव में भाजपा की जीत आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम से होगा।
उन्होंने कहा कि फॉर्म का वितरण और उसकी निगरानी ठीक ढंग से हो। फॉर्म ऐसे व्यक्ति तक पहुंचे, जो मतदाता बनाने का काम कर सके। भर जाने के बाद फॉर्म को मंगाना, उसके सत्यापन को चेक करना और उसको जमा करना भी बहुत ठीक से हमसभी को करना है।
भाजपा के जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि देवरिया जनपद के सभी कार्यकर्ता अपने परिश्रम से देवरिया में 50 हजार से ऊपर स्नातक के मतदाता बनाने का काम करेंगे, ताकि भाजपा का घोषित प्रत्याशी देवरिया से चुनाव जीते। बैठक अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने और संचालन स्नातक निर्वाचन चुनाव संयोजक अजय शाही ने किया।
बैठक में रविन्द्र किशोर कौशल, निर्मला गौतम, राजू मणि, अम्बिकेश पाण्डेय, संजय पाण्डेय, अरविन्द चौहान, जितेंद्र सिंह, बृजेश गुप्ता, दीनबंधु सिंह, राम जोखन निषाद, अभयानंद तिवारी, दीनदयाल तिवारी, अम्बुज शाही, अजित सिंह, कामेश्वर तिवारी, राजन मल्ल, राजेश मिश्र, रमेश सिंह, कमलेश तिवारी, अखिलेश मिश्र, अशोक तिवारी, अमित सिंह, जयप्रकाश मणि, मोनू मद्धेशिया मौजूद रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…