ब्रेकिंग…देवरिया…मेले में घुसी अनियंत्रित ट्रक, दो बच्चियों की मौत और आधा दर्जन लोग घायल, मची अफरा-तफरी

यूपी के जनपद देवरिया से हादसे की एक बड़ी खबर है। खबर है कि यहां मेले में पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक अनियंत्रित ट्रक घुस गई। इस अनियंत्रित ट्रक ने दो बच्चियों को रौंद दिया, जिससे दोनों बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की भी खबर है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मेले को देखते हुए शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक था। यह ट्रक कैसे शहर के मेला क्षेत्र में पहुंची, इसकी जांच कराई जाएगी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना कोतवाली रोड की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि ट्रक रुद्रपुर की ओर से आई और उक्त रोड में पहुंच गई, जबकि मेले को देखते हुए इस रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित था।
मरने वाली दोनों बच्चियों में एक की पहचान 13 वर्षीय साक्षी पुत्री रुपई और दूसरी 4 वर्षीय बच्ची कृष्णा पुत्री निमम के रूप में की गई है। दोनों बच्चियां बरियारपुर थाना क्षेत्र के लाहीलपार के बासपार टोले की रहने वाली बताई जा रही हैं। ये अपने गांव से शहर में परिजनों के साथ मेला देखने आईं थीं। एक घायल की पहचान शालु पुत्री दुर्गेश के रूप में की गई है, जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। शालु सदर कोतवाली क्षेत्र के कतरारी की रहने वाली बताई गई है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…