देवरिया में खराब मौसम के बावजूद देवी दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, पंडालों के समीप सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

यूपी के जनपद देवरिया से खबर है कि खराब मौसम के बावजूद देवी दर्शन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। चारों तरफ चकाचौंध-रौशनी के बीच मां के जयकारे के साथ भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय रहा।
हल्की बुंदाबादी के बावजूद महानवमी के अवसर पर पंडालों में मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमाओं को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक जमी रही। सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन भी चौकस रहा। पंडालों के समीप और सड़कों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम दिखे। जगह-जगह पुरुष व महिला पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।
शहर के हनुमान मंदिर चौराहे पर रेड ईगल क्लब के आयोजकों द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही। वहीं लंगड़ी देवरिया सरस्वती शिशु मंदिर रोड पर छोटी-छोटी बच्चियां मां के विभिन्न रूप में सजी थीं, जों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहीं।
इसके अलावां दीवानी कचहरी रोड पर अशोक सम्राट दल, कैलाशपुरी मां दुर्गा का पंडाल, कसया रोड सर्व धर्म क्लब, नगर पालिका रोड पर हिंदू सम्राट दल द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। पंडालों की गई साज-सजावट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण के केंद्र रहे।
इसके अलावा भी शहर में आयोजकों द्वारा पंडालों में मां की प्रतिमा स्थापित की गई थी। सड़क के किनारे सजे गुब्बारा, चाट पकौडी, साज श्रृंगार सहित अन्य दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली। तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बार बार भीड़ एकत्रित न होने की अपील की जा रही थी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…