July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी-बिहार बॉर्डर चेक पोस्ट पर मूर्ति विसर्जन को लेकर बुलाई गई बैठक बेनतीजा, भाजपा नेता ने किया बॉयकाट

बनकटा (देवरिया)। खबर है कि यूपी-बिहार बॉर्डर पुलिस चेक पोस्ट पर बनकटा थानाध्यक्ष दिलीप सिंह की अध्यक्षता में मूर्ति विसर्जन को लेकर बुलाई गई बैठक बेनतीजा निकली। बैठक का बॅयकाट कर भाजपा युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिंह पूजा समिति सदस्य और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक से उठ कर चले गए। जाते-जाते उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि मूर्ति विसर्जन में प्रशासन से किसी तरह की अव्यवस्था होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन होगी। उधर, खबर है कि पूजा समिति के सदस्य प्रशासन की अनुमति के बगैर रामपुर बुजुर्ग बाजार होते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकला गया है।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमाओं  के शांतिपूर्वक विसर्जन को लेकर गुरुवार को स्थानीय प्रशासन ने बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग यूपी-बिहार बॉर्डर पुलिस चौकी चेकपोस्ट पर एक बुलाई थी। बैठक में भाटपाररानी एसडीएम संजीव उपाध्याय ने स्थानीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से पुरानी परंपरा के अनुसार शांतिपूर्वक मूर्ति विसर्जन करने की बात कही, जिसे पूजा समिति के सदस्य और भाजपा युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष ने खारिज कर दिया।

भाजपा युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस रामपुर बुजूर्ग बाजार होकर निकलेगी और प्रशासन शांति व्यवस्था का हवाला देकर पुरानी परंपरा के अनुसार विसर्जन करने की अनुमति दे रहा था। बताया जाता है कि विसर्जन को लेकर प्रशासन अपनी बात पर अमादा था और पूजा समिति के सदस्य अपनी बात पर। कुछ देर तक चली बातचीत के बाद जब बात नहीं बनी तो पूजा समिति के सदस्य और भाजपा युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन को चेतावनी देते हुए बैठक से निकल गए।

कार्यकर्ताओं के जाने के बाद एसडीएम और थानाध्यक्ष शांतिपूर्ण मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु विचार विमर्श करते रहे। बताया जाता है कि पुरानी परंपरा के अनुसार बिहार बॉर्डर से सटे इंगुरी सराय गांव के बगल में बने पोखर में पहले से मूर्ति विसर्जन होता रहा है, जहां के लिए प्रशासन अनुमति दे रहा था।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!