July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया के पथरदेवा ब्लॉक कैंपस में 1 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च कर बनेगा कॉमन सर्विस सेंटर

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की जनपद स्तरीय समिति की बैठक में बतौर समिति अध्यक्ष सह डीएम ने दी जानकारी

देवरिया (यूपी। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक में अल्पसंख्यक क्लस्टर में प्रस्तावित विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए समिति अध्यक्ष सह डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने योतनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पथरदेवा ब्लॉक कैंपस में 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से कॉमन सर्विस सेंटर बनाने का प्रस्ताव है।

विकास भवन के गांधी सभागार में अयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि आईसीडीएस विभाग ने योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल ग्रामों में 63 आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण का प्रस्ताव दिया है। इसके अतिरिक्त योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल क्लस्टर में स्थित 43 प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी। अल्पसंख्यक बहुल क्लस्टर में यूपी नेडा  2,064 सोलर लाइटों की स्थापना भी करेगा। प्रत्येक सोलर लाइट संयंत्र स्थापित करने पर 18,376 रुपये का व्यय होगा।

इस बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ. राजेश झा, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुशवाहा, सदर विधायक प्रतिनिधि नवीन, एलएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, डीआईओएस विनोद राय, डीपीओ कृष्णकांत राय बीएसए हरिश्चंद्र नाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है : सांसद  

बैठक के दौरान सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इस के माध्यम से सबका साथ, सबका विकास के अनुरूप ही अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विकास कार्य संपन्न कराया जा रहा है।

रामपुर कारखाना विधायक ने दिया मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने का प्रस्ताव

बैठक में रामपुर कारखाना विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने योजना के तहत जर्जर अस्पतालों की मरम्मत एवं चिकित्सकीय उपयोग हेतु आवश्यक मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने का प्रस्ताव दिया, जिस पर समिति ने सहमति व्यक्त करते हुए सीएमओ को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!