November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कृषि मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, जिम्मेदारों को दिया जनपद के सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश

देवरिया (यूपी)। सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिम्मेदारों को जनपद के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को कहा। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बिजली के लटकते तारों को भी समयबद्धता के साथ सही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर को ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घन्टे तथा शहरी क्षेत्रों में 24 घन्टे के भीतर अनिवार्य रूप से बदला जाए।

कृषि मंत्री शनिवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कररहे थे। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को शासन की मंशा अनुरूप उच्च गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिया। उन्होंने कुर्ना नाला के विषय में भी जानकारी ली। सीडीओ ने बताया कि नाला निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का सैंपल पीडब्ल्यूडी की लैब में भेजा गया है, अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। इस पर कृषि मंत्री ने लैब से संपर्क कर शीघ्र रिपोर्ट मंगाने का निर्देश दिया।

उन्होंने विभिन्न पेंशन योजनाओं एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग अभियान मोड में करने का निर्देश दिया। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा। समीक्षा बैठक में सीडीओ रविंद्र कुमार, सीएमओ डॉ. राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, डीआईओएस विनोद राय, डीसी मनरेगा बीएस राय, डीपीआरओ अविनाश कुमार, उपनिदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!