November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डीएम ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा, दिया चिकित्सकीय ट्रीटमेंट की सुविधाओं पर जोर

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिम्मेदारों को स्ट्रैचर और कुर्सियों की संख्या बढ़ाने और दवा वितरण काउंटर की संख्या 4 से बढ़ाकर 6 करने का निर्देश दिया

देवरिया (यूपी)। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकीय ट्रीटमेंट की सुविधाओं पर जोर दिया। जिम्मेदारों को स्ट्रैचर और कुर्सियों की संख्या बढ़ाने और दवा काउंटर वितरण केंद्र की 4 से बढ़ाकर इसकी संख्या 6 करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि मरीज एवं उनके साथ आने वाले तीमारदारों की सुविधा का ध्यान रखते हुए मेडिकल कॉलेज को अधिक से अधिक जनोपयोगी बनाया जाएगा।

डीएम सबसे पहले दवा काउंटर पर पहुंचे। उन्होंने मरीजों की सुविधा हेतु 2 अतिरिक्त दवा काउंटर खोलने का निर्देश दिया। वर्तमान में चार दवा काउंटरों से वितरण का कार्य हो रहा है। जनसुविधा की दृष्टिकोण से पंखे और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चत कराने को कहा। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर वितरित होने वाली जेनरिक दवाओं की भी जानकारी ली।

डीएम ने ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास एग्जॉस्ट फैन लगाने का निर्देश दिया। पुरुष शौचालय में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और साफ-सफाई रखने की व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। भवन के गुंबद का कार्य 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने के लिए और पैथलॉजी कक्ष में पार्टीशन करने को कहा।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार बरनवाल ने डीएम को बताया कि इंडियन बैंक द्वारा कुर्सियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। 15 स्ट्रैचर आगामी तीन दिनों में प्राप्त हो जाएंगे। परिसर में प्रस्तावित कैंटीन, सुलभ शौचालय के लिए प्रस्तावित स्थल की भी डीएम ने जानकारी ली।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!