बिहार : समस्तीपुर के सराय रंजन में नीतीश कुमार ने कहा- मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कियों को मिलेगा एक तिहाई आरक्षण

बिहार के समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज के बाद बिहार में अब इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और मेडिकल यूनिवर्सिटी भी बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और इंजीनियर कॉलेज में लड़कियों को एक तिहाई आरक्षण मिलेगा। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई होगी। शिक्षकों की बहाली को लेकर सभी प्रक्रिया पूरा कर ली गयी है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने शुक्रवार को समस्तीपुर जनपद के सरायरंजन प्रखंड के नर्घोघी गांव में 75 करोड़ की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उक्क्त बातें कहीं।
उन्होंने यहां बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण का जायजा भी लिया और घोषणा की कि अगले साल तक इसका भी उद्घाटन कर दिया जाएगा, ताकि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस प्रखंड की जनता को दिल्ली, पटना और लुधियाना नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि जिसका हम शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं। उन्होंने कहा कि कल्याणपुर उजियारपुर में शिक्षण संस्थान खोले जायंगे।
इस अवसर पर बिहार के वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, मंत्री श्रवण कुमार के अलावा कई अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी के अलावा जिले के एसपी कमिश्नर आईजी सहित अन्य पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…