देवरिया : निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने की सभी नगर पंचायतों की प्रभारियों और संयोजकों की घोषणा

यूपी के जनपद देवरिया भाजपा गलियारे से खबर है कि निकाय चुनाव के मद्देनजर पार्टी नगर पंचायतों में जीत दर्ज कराने के लिए रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर उनकी गति को और गतिशील कर दिया गया है। इसके तहत जनपद की सभी नगर पंचातयतों के लिए प्रभारी और संयोजकों की घोषणा पार्टी ने कर दी।
जनपद के भाजपा मीडिया प्रभारी अंबिकेश पाण्डेय ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव के जिला संयोजक अरुण सिंह और पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह की रायशुमारी के बाद निकाय चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने के मकसद से जनपद के सभी नगर पंचातयतों के लिए प्रभारी और संयोजकों की घोषणा कर उनकी जवाबदेही फिक्स करते हुए लिस्ट जारी कर दी गई है।
जानें किस नगर पंचायत के कौन बने प्रभारी और संयोजक
- रामपुर कारखाना प्रभारी बृजेंद्र कुशवाहा और संयोजक अजय कुमार वर्मा
- सलेमपुर प्रभारी रामदास मिश्र व संयोजक रविशंकर मिश्र
- लार के प्रभारी रविन्द्र श्रीवास्तव व संयोजक राजीव वर्मा
- रुद्रपुर प्रभारी हरेन्द्र जायसवाल व संयोजक अरविन्द शुक्ला
- मझौलीराज प्रभारी अशोक कुमार पाण्डेय व संयोजक आनन्द रौनियार
- भटनी प्रभारी उग्रसेन राव और संयोजक शेषनाथ कुशवाहा
- भाटपाररानी प्रभारी कुंजबिहारी सिंह उर्फ हाकिम व संयोजक आनन्द पीयूष उपाध्याय
- गौरीबाजार प्रभारी राजेश कुमार मिश्र व संयोजक रमेश गुप्ता
- बरियारपुर प्रभारी रमाशंकर कुशवाहा व संयोजक कृष्णानंद गिरी
- तरकुलवा प्रभारी संजय तिवारी व संयोजक राजेश सिंह सेंगर
- पथरदेवा प्रभारी कृष्णानाथ राय व संयोजक हरीश कुमार शाही
- बैतालपुर प्रभारी राजन यादव व संयोजक राजेश निषाद
- हेतिमपुर प्रभारी शैलेंद्र सिंह आजाद व संयोजक अशोक गुप्ता
- मदनपुर प्रभारी अखण्ड प्रताप सिंह व संयोजक दिनेश तिवारी
- भलुअनी प्रभारी संजय सिंह सैंथवार व संयोजक मनोज तिवारी
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…