स्नातक निर्वाचन : भाजपा ने कसी नकेल, मतदाता सूची के लिए परिवार का फॉर्म नहीं भरवाने वाले पदाधिकारियों की सूची प्रदेश कार्यालय भेजी जाएगी
हर हाल में स्नातक निर्वाचन चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा ने पदाधिकारियों पर नकेल कसी है। यूपी के जनपद देवरिया भाजपा गलियारे से खबर है कि पार्टी हाई कमान वैसे पार्टी पदाधिकारियों की सूची तलब की, जो स्नातक निर्वाचन चुनाव में मतदाता सूची में नाम बढ़वाने और अपने परिवार के लोगों का नाम जोड़वाने में कोई रूचि नहीं रख रहे हैं। इस बात का खुलासा शनिवार को औराचौरी में पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई बैठक में हुआ।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने बड़े ही साफ शब्दों में पार्टी के पदाधिकारियों को इस बात का संकेत दिया कि जो भी पदाधिकारी स्नातक निवार्चन चुनाव को लेकर बनाए जा रहे मतदाता सूची में अपनी रुचि नहीं दिखाएंगे और अपने परिवार के लोगों का नाम जोड़वाने के लिए फॉर्म नहीं भरवाएंगे, वैसे पदाधिकारियों की सूची प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी।
पार्टी कार्यालय पर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में स्नातक निर्वाचन चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए मतदाता बनाने का काम चल रहा है, जो इसी महीने तक होना है। कल यानी रविवार को सभी जिलापदाधिकारी, मोर्चाध्यक्ष, प्रकोष्ठों और प्रकल्पों के संयोजक अपने-अपने मण्डल संयोजक से संपर्क करके अपना और अपने परिवार के लोगों का मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए फार्म भरेंगे। परिवार का फॉर्म भरने और नहीं भराने वाले पदाधिकारियों की सूची प्रदेश कार्यालय भेजी जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में एक-एक जिला पदाधिकारी को कल तक जिम्मेदारी दे दी जाएगी। वे सभी उन पालिकाओं और पंचायतों में जाकर प्रभारी, संयोजक और मण्डल अध्यक्ष के साथ बातचीत करके सभी बूथों पर मतदाता सूची पुनिरिक्षण प्रमुख बनवाने का काम करेंगे।
बैठक में अरुण सिंह, अजय शाही, गंगा कुशवाहा, संतोष त्रिगुणायक, श्रीनिवास मणि, रविन्द्र किशोर कौशल, प्रमोद शाही, अरविन्द पाण्डेय, महेश मणि, निर्मला गौतम, रामाज्ञा चौहान, राजेन्द्र मल्ल, अम्बिकेश पाण्डेय, रामशंकर निषाद, मारकंडेय गिरी, अभिषेक जायसवाल, शिवकुमार राजभर, पवन कुमार मिश्र, राजू गोंड़, समशुद्दीन अहमद, डॉ. रामप्यारे मौजूद रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…