July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सरकारी योजनाओं का धरातल पर कार्य सरकार की मंशा के मुताबिक नहीं मिलने पर नाराज दिखे नोडल अफसर

शासन की ओर से नामित नोडल अफसर जीएस प्रियदर्शी ने समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को शासन की मंशानुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन करने की दी हिदायत

देवरिया (यूपी)। खबर है कि जनपद में सरकारी योजनाओं का धरातल पर कार्य सरकार की मंशा के मुताबिक नहीं है। इसका खुलासा शनिवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा में हुआ। बताया जाता है कि शासन की ओर से नामित नोडल अफसर जीएस प्रियदर्शी ने समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को शासन की मंशानुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन करने की हिदायत दी है। नोडल अफसर ने कहा है कि सहायक अध्यपकों, प्रधानाध्यापकों की छुट्टी प्रत्येक दशा में मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकृत की जाए। किसी भी दशा में मानव संपदा से इतर न हो। उन्होंने मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से लिए गए अवकाश का डेटा डीएम व सीडीओ के साथ शेयर करने को कहा है। उन्होंने विद्यालय में नामांकित छात्रों की खराब उपस्थिति पर शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया है। ऑपरेशन कायाकल्प में जनपद के 66वें रैंक पर रहने पर नाराजगी व्यक्त की और सभी मानकों पर कार्य पूर्ण करने को कहा है।

जनपद में कुल 41 गो संरक्षण आश्रय स्थल पर कुल 3,517 गोवंश संरक्षित हैं। आगामी ठंड मौसम के दृष्टिगत गोवंशों को काऊकोट एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लंपी वैक्सीन लगाने के लिए जनपद में कुल 1,80,000 गोवंश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष 1,48,400 पशुओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। नोडल अफसर ने लंपी वायरस से बचाव हेतु शीघ्र ही शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।

जनपद में 13 अक्टूबर तक 3,43,789 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं, जो कि कुल लक्ष्य का 31.44 प्रतिशत है। नोडल अफसर ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड से 5 लाख रुपये की हेल्थ कवरेज मिलती है। उन्होंने अमृत डोज में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने की सराहना की। जनपद में कुल 9,52,049 लोगों को अमृत डोज लगाई गई है जो कि कुल लक्ष्य का 50.81 प्रतिशत है।

नोडल अफसर ने जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजना, सामुदायिक शौचालय, कौशल विकास, आंगनबाड़ी, दिव्यांगकल्याण, कृषि, सिंचाई से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को फील्ड में प्रभावी पर्यवेक्षण कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जितना प्रभावी पर्यवेक्षण होगा जनता को उतनी ही बेहतर जनसुविधाएं मिलेंगी। समीक्षा के बाद डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नोडल अफसर को भरोसा दिलाया कि जनपद में उनके दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।

बैठक में एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ. राजेश झा, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीएसओ संजय पांडेय, डीपीआरओ अविनाश कुमार, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, डीपीओ कृष्णकांत राय, इओ रोहित सिंह, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई दुर्गेश गर्ग, अधिशासी अभियंता आरईइस अबरार अहमद सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!