October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर बरेली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल व छोटी बहन अमन पटेल

विभिन्न जनपदों में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष व विधायकों सहित सभी राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी

लखनऊ/बरेली। अपना दल के संस्थापक यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस सोमवार, 17 अक्टूबर को श्रद्धांजलि सभा के तौर पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मनाई गई। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अपनी छोटी बहन अमन पटेल के साथ बरेली जनपद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुईं। इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल बस्ती एवं विधायक जीतलाल पटेल वाराणसी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।बरेली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यशकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी ने अपना पूरा जीवन गरीबों, कमेरों, किसानों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। डॉ सोनेलाल पटेल जी स्वयं में एक वैचारिक क्रांति थे। उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन की आवाज उठायी। इसलिए डॉ सोनेलाल पटेल हमारे दिलों में रहते हैं।

केंद्रीय मंत्री पटेल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपना दल एस के विचारों को आत्मसात कर लें। हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों की संख्या बढ़नी चाहिए। चुनावी जंग के मैदान में बूथ प्रबंधन ही संगठन की मुख्य नींव होती है। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन एवं जातीय जनगणना की मांग की। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में समाज के सभी वर्ग का प्रतिनिधित्व होना चाहिए। अतः अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन होना चाहिए।

प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया  कि सोमवार, 17 अक्टूबर को यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के सभी जनपदों में परिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया गया। इस बाबत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अनुप्रिया पटेल जी के अलावा सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। बरेली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी की छोटी बहन अमन पटेल भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुईं।

इसके अलावा पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल प्रतापगढ़, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार लखनऊ के कैम्प कार्यालय एवं सरोजिनी नगर, राष्ट्रीय महासचिव डॉ.जमुना प्रसाद सरोज मीरजापुर, राष्ट्रीय सलाहकार जवाहर लाल पटेल सोनभद्र, राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा बाराबंकी, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रसाद पाल फरूर्खाबाद, पूर्व कारागार राज्य मंत्री एवं विधायक जयकुमार सिंह जैकी रायबरेली, विधायक डॉ.आरके पटेल प्रयागराज गंगापार, युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया महोबा, विधायक डॉ.रश्मि आर्य ललितपुर, राष्ट्रीय सचिव तेजबली सिंह गोंडा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल जौनपुर, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे कानपुर, विधि मंच के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप पटेल अयोध्या में आयोजित परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!