बनकटा में खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन पर एबीएसए ने कहा-बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए खेलकूद जरूरी

देवरिया (यूपी)। एबीएसए कुलदीप नारायण ने कहा कि बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उक्त बातें बनकटा ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय छेरिहवां के खेल मैदान पर परिषदीय विद्याल बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एबीएसए ने कहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार खेल के माध्यम से बच्चों के विकास के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। उसी के तहत ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में भागीदारी करने के लिए बच्चों के अभिभावकों को भी प्रेरित करना चाहिए कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खेल में भी भाग लें।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि कर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर दुरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनील यादव, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामजी यादव, संजय कुशवाहा, अखिलेश कोविंद, रमेंश राय, विक्रमादित्य तिवारी, बसंती राय, रामनाथ, यदुवेन्द्र यादव सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…