सीएम योगी ने कहा-कृषि तकनीक और उन्नतशील बीज अपनाकर किसान बढा सकते हैं उत्पादकता व आमदनी
पथरदेवा में आयोजित तीन-दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक किसान मेला एवं प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ, किया 477.46 करोड़ की 233 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
पथरदेवा/देवरिया (यूपी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अच्छी भूमि और पर्याप्त जल संसाधन हैं, किसान नवीन तकनीक व अच्छे बीज अपनाकर उत्पादकता और आमदनी बढ़ा सकते हैं। हमारी धरती सोना उगलने का कार्य करेगी। हमें तकनीक पर कार्य करना होगा। सीएम ने कहा कि किसानों की आशाओं पर सरकार खरा उतरने का कार्य कर रही है और उनके साथ खड़ी है।
सीएम ने कहा किसानों को प्राकृतिक और आधुनिक खेती करनी चाहिए, प्रदर्शनी में तकनीक व उन्नतशील बीजों की प्रदर्शनी लगायी गयी है, किसान इसकी जानकारी करें और खेती में अमल लाएं। इससे गुणवत्तायुक्त उत्पादन होगा और किसानों को मार्केट में अच्छा भाव मिलेगा। दुनिया में यहां की सब्जी व फल जाता है तो आमदनी बढेगी।
सीएम ने कहा एफपीओ पर और सक्रियता से कार्य करना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी विद्यालयों में पाठ्यक्रम को संचालित करना होगा। इस नीति से अनेक अवसर प्रदान किया जा सकता है। पशुपालन एवं अन्य कृषि विविध आयामों को अपनाकर कृषक अपनी आमदनी बढा सकते हैं।
मौका था स्व. रविन्द्र किशोर शाही की 40वीं पुण्यतिथि पर आयोजित आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा में तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक किसान मेला एवं प्रदर्शनी का, जिसका सीएम ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 477.46 करोड़ की 233 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें 90 परियोजनाएं लोकार्पित एवं 143 का शिलान्यास किया जाना शामिल है।
उन्होंने किसानों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, टूलकिट, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी प्रदान किए। प्रगतिशील किसानों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों का सम्मान, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और 02 बच्चों का अन्नप्राशन एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया।
सीएम ने कहा कि यह जनपद देवरहा बाबा के तपोभूमि की पहचान रखती है, ऐसे तपस्वी के नाम से देवरिया के मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि देवरहा बाबा के नाम पर रखा गया। कुशीनगर, महाराजगंज में मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है। सिद्धार्थनगर व बस्ती में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुका है। सरकार का प्रयास है कि सभी जनपदों में एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित हो।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भी बेहतर है। सरकार आपराध और आपराधियों पर जीरो टोलरेन्स पर कार्य कर रही है। आपराध और आपराधियों का कोई स्थान नहीं है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याकारी योजनाये संचालित हुई हैं। गरीबों, पीडितों, वंचितों सहित सभी वर्गों तक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव पहुंच रहा है। महापुरुषों के एक-एक सपने पूरे हो रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शहीदों को श्रद्धन्जलि दी जा रहा है। इसके पहले पथरदेवा में डिग्री कॉलेज की मांग की गयी थी, जिसे पूरा किया जा चुका है। साइन्स कॉलेज की मांग को भी पूरा किया जायेगा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने साल ओढ़ाकर एवं अंगवस्त्र प्रदान देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, सांसद विजय कुमार दूबे, क्षेत्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ. धमेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य रतन पाल सिंह, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका, रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद, मोहन वर्मा, विवेवकानंद पाण्डेय, सुरेन्द्र कुशवाहा, डॉ. असीम कुमार, मनीष जायसवाल, विनय कुमार गौड, पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…