देवरिया के गौरीबाजार में छात्र को स्कूली बस ने रौंदा, विरोध में सड़क जाम, अनुबंधित बस में तोड़फोड़
यूपी के जनपद देवरिया से एक ऐसे छात्र की मौत की खबर है, जो विद्यालय जाने से पहले दुकान-दुकान दूध की डिलेवरी करता था। बताया जाता है कि गौरीबाजार के बंसहिया निवासी राजवीर गुप्ता (16) पुत्र रामशरन गुप्ता बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कालेज इंदूपुर में 11वीं का छात्र था, जो गुरुवार की सुबह रामपुर चौराहे पर दूध देने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। वह गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर रैश्री मोड़ से पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूली बस की चपेट में आ गया। बस के रौंदने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक स्कूली बस लेकर भाग निकला।
छात्र की मौत के बाद भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर लोगों ने रोड पर शव रखकर हंगामा करने लगे। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने रोड को जाम कर दिया। पीछे से आ रही एक अनुबंधित बस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ जिलाजीत के साथ थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने उग्र भीड़ को समझाने में जुट गए। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक होती रही। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जाता है कि छात्र राजवीर दो भाईयों में छोटा था। एक बहन सीमा है। आर्थिक रूप से कमजोर पिता खेतीबारी का काम करते हैं। छात्र स्कूल जाने के पहले घर का खर्च चलाने के लिए कस्बा के दुकनों पर दूध पहुंचाता था। छात्र की मौत से घर में कोहराम मच गया। मां मीना देवी व परिवार के लोग घटनास्थल पर दहाड़ मार कर रो रहे थे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…