पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे राम, सीता और लक्ष्मण, सीएम योगी, राज्यपाल और डिप्टी सीएम ने किया भव्य स्वागत

लखनऊ/अयोध्या (यूपी)। 14 वर्ष वनवास काटकर आखिरकार भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण समेत पुष्पक विमान पर सवार होकर अपने घर अयोध्या वापस लौट आए। ये मनोरम नजारा रविवार को अयोध्या के राम कथा पार्क में देखने को मिला। पीएम मोदी और सीएम योगी की मौजूदगी में रविवार देर शाम हुए मेगा इवेंट दीपोत्सव से पहले आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान से जमीन पर उतरे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत अन्य नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पुष्पक विमान से भी पुष्प बरसाए गए। अपने अराध्य की वापसी पर पूरी अयोध्या खुशी से झूम उठी। आयोजन स्थल पर उपस्थित हर व्यक्ति भाव विभोर हो गया।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…