सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के पास पहुंचा परिसीमन में कतरारी गांव के विभाजन का मामला

देवरिया (यूपी)। खबर है कि परिसीमन में कतरारी गांव के विभाजन का मामला शासन और प्रशासन के बाद अब सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के पास पहुंच गया है। इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाते हुए उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव व पूर्व प्रधान चंद्रभूषण शुक्ला ने परिसीमन में कतरारी के विभाजन पर आपत्ति जातते हुए सदर विधायक से कतरारी के गौरवशाली इतिहास को कायम रखने की मांग की है।
इसके साथ ही सदर विधायक के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले में हस्तक्षेप कर कतरारी के ग्रामीणों को न्याय दिलाते हुए नगर पालिका के तीन वार्डों में बंटे गांव को एक ही वार्ड में कतरारी के नाम से करने के लिए पूरजोर सिफारिश की।
विधायक से मिलने के बाद पूर्व प्रधान चंद्रभूषण शुक्ला ने बताया कि नए परिसीमन से कतरारी का सम्पूर्ण अस्तित्व समाप्त हो गया है। इसका इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। कतरारी को वतर्मान परिसीमन में अधिग्रहित किया गया है, तो उसकी सम्पूर्ण आबादी को एक ही साथ एक वार्ड में ही कायम रखना चाहिए था।
उन्होंने बताया कि विधायक ने सरकार और शासन स्तर पर इस मामले को रखकर कतरारी के गौरव को वापस दिलाने का भरोसा जताया है। गौर हो कि कुछ दिन इसी मामले को लेकर नेताओं ने नगर पालिका परिषद के ईओ ज्ञापन सौंप कर उक्त मामले का संज्ञान लेकर न्याय दिलाने की मांग की थी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…