July 25, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया में एक दुकान में आग लगने की खबर, मकान में सो रहे लोगों ने बगल की छत पर कूद कर बचाई जान

यूपी के जनपद देवरिया से एक दुकान में आग लगने की खबर है। बताया जाता है कि आग की लपट इतनी तेज थी कि दूसरी मंजिल पर हो रहे लोग बगल की छत पर कूद कर किसी तरह से खुद को सुरक्षित किए। घटना जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित रामपुर चौराहे की बताई गई है।

सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। लपट इतनी तेज थी कि फायर बिग्रेड के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर वह किसी तरह आग पर काबू पा सके। इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

दुकान में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि रामपुर चौराहा निवासी सतीश वर्मा पुत्र ओकाश वर्मा की नीचले तल पर 20 साल पुरानी एक कपड़े व सोने-चांदी की दुकान है। शनिवार की रात में अपनी दुकान बंद कर सभी लोग सोने चले गए।

इस घटना में दुकान के सभी सामान जलकर नष्ट हो गए। आग इतनी विकराल थी कि दुकान के दूसरी मंजिल पर सो रहीं शारदा देवी, रिंकू वर्मा, कान्हा, रूद्र वर्मा, बबीता, रिंकी देवी बगल की छत पर कूद कर अपनी-अपनी जान बचाए।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!