देवरिया में रोड एक्सिडेंट, बोलेरो ने बाइक सवार पुलिस को उड़ाया, गौरा चौकी इंचार्ज की मौत, दीवान घायल

यूपी के देवरिया जनपद से रोड एक्सिडेंट की बड़ी खबर है। इस घटना में बरहज थाना क्षेत्र के गौरा चौकी इंचार्ज रमाशंकर यादव की मौत हो गई, जो गाजीपुर जनपद के मोहम्मदा थाना क्षेत्र स्थित हरिपुर गांव निवासी नरसिंह यादव के पुत्र थे। इसी घटना में चौकी पर तैनात दीवान अजय सिंह पुत्र स्व. साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना मंगलवार को दिन के 10 बजे के करीब का बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि गौरा चौकी इंचार्ज बाइक से दीवान के साथ किसी सूचना पर तफ्तीश के निकले थे। वह तेलिया कलां इंटर कॉलेज के पास पहुंचे थे कि इतने में सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कटर मार दी। टक्कर के बाद बाइक हवा में उछल गई और बाइक दूर जाकर गिरी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चौकी इंचार्ज को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसपी संकल्प शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायल दीवान से जानकारी ली।
चौकी इंचार्ज के बारे में बताया जाता है कि वह 1996 में पुलिस में भर्ती हुए थे। चार माह पहले बरहज थाने में तैनाती हुई थी और बरहज के गौरा चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी निभा रहे थे। घटना की जानकारी होने पर पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस विभाग ने घटना की जानकारी चौकी इंचार्ज के परिवार वालों को दी है। उसके बाद वहां लोगों की चीखपुकार से मातमी माहौल व्याप्त हो गया।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…