देवरिया : तरकुलवा में आयोजित स्व. मुलायम सिंह यादव के श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

तरकुवा/देवरिया (यूपी)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक स्व. मुलायम सिंह यादव के श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर नेता जी की आत्मा की शांति के लिए शांतिपाठ किया गया। सहभोज कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पूर्व कैविनेट मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि नेता जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी आप लोग अब अखिलेश सिह यादव में नेता जी को देखें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक साथ 21 अक्टूबर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था, लेकिन पर्व-त्यौहारों की वजह से आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप यादव, गेनालाल यादव, उमेश नारायण शाही, राजन त्रिपाठी, कमलेश पांडेय, हुसैन, संजय मल्ल, शैलेश द्विवेदी, अहमद, लोहिया वहिनी के राष्ट्रीय सचिव ऋषिकेश कुशवाहा, अजय प्रताप सिंह पिंटू, रामप्रताप यादव, ओपी यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और पार्टी नेताओं का शामिल रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…