छठ व्रती महिलाएं और पुरुष दे सकें अर्घ्य इसको लेकर सड़क से लेकर घाट तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

देवरिया से गणेश धर द्विवेदी की रिपोर्ट
आस्था के महापर्व छठ को लेकर जनपद में प्रशानिक तैयारी पूरी कर ली गई है। कड़ी चौकसी और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच नदी, तालाब और अन्य घाटों पर छठवर्ती रविवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। सड़क से लेकर घाटों तक ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से पुलिस और प्रशासन निगहबानी करेगा। कहीं पर कोई घटना न घटे इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी घाटों पर गोताखोरों के साथ मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई अमल लाई सकें, इसके लिए हाईकमान के आदेश का इंतजार न करना पड़े। यानी मुकम्मल व्यवस्था के बीच छठ व्रती महिलाएं और पुरुष अर्घ्य दे सकें।
लगातार दो दिनों से डीएम और एसपी दल बल के साथ जनपद के घाटों का जायजा लेकर कमियों को दूर करने की कोशिश में जुटे रहे। शनिवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर शहर के घाटों का जाजय लिया। डीएम व एसपी ने राघव नगर स्थित हनुमान मंदिर के सरोवर में बने छठ घाट, हाथीकुंड पोखरा, सोमनाथ मंदिर व गायत्री मंदिर स्थित पोखरे का निरीक्षण किया।
डीएम ने बताया कि छठ पूजा शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। घाटों पर साफ-सफाई, मोबाइल टायलेट और सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग कराए जाने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। लोक आस्था के इस महापर्व पर विशेष व्यवस्था गई है। नदी घाटों पर नाव, गोताखोर, स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूजा स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कई श्रद्धालु छठ घाट पर पूरी रात मौजूद रहते हैं, उनको किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए जनरेटर की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने श्रद्धालुओं से बैरिकेडिंग के अंदर निर्धारित सीमा में रहते हुए सुरक्षा संबन्धी मानकों का पालन करते हुए अर्घ्य देने की अपील किया है। एसपी ने बताया कि पूजा को देखते हुए सुरक्षा संबंधी तैयारियां व्यापक स्तर पर की गईं हैं। चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी सहित विभिन्न तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे के माध्यम से सभी पूजा स्थलों की निगरानी की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…